नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के कोसी दियारा के लग्जरा धार के समीप बासा पर रायपुर गांव के किसान की ग्यारह वर्षीय विक्षिप्त पुत्री के साथ मनोहरपुर के वृद्ध नागो शर्मा के द्वारा छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है।घटना की जानकारी पीड़ीत बच्ची के द्वारा परिजनों को मिलने पर परिजनों द्वारा आरोपित के घर जाने पर पीड़ीत परिवार के साथ आरोपित के परिजनों द्वारा गालीगलौज व मारपीट करने लगे जिसे स्थानीय ग्रामीण व जनप्रतिनिधि के द्वारा बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया गया।
घटना को लेकर पीड़ीता के पिता ने भवानीपुर थाना में आवेदन देकर कानुनी कार्यवाई की मॉग की है।घटना को लेकर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया की मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।कांड के अनुसंधान कर्ता पीएसआई पप्पु कुमार छानबीन में जुट गए है।जॉचोपरांत कार्यवाई की जाएगी।