नवगछिया बाजार में  बेग की दुकान में आग लगने से आफरा तफरी मच गई।

IMG 20240424 WA0001

नवगछिया बाजार में मोहन पोद्दार की बेग की दुकान में आग लगने से आफरा तफरी मच गई। लोग बाजार में इधर उधर भागने लगे। बाताया गया कि रात्रि के आठ बजे के आस पास बेग की दुकान में बिजली की शार्ट सर्किट की वजह से लग गई। देखते ही देखते आग काफी भयावह हो गई। आग की लपटे काफी तेज हो गई। आग नीचे से उपर मंजिल पर भी चली गई। व्यवसाई कुणाल गुप्ता अग्निशमन संयत्र से आग बुझाने का प्रयास किया। स्थानीय लोग व फायर ब्रीगेट की दो गाड़ियां पहुंच कर आग पर काबू पाया गया। बताया गया कि दुकान के आगे बिजली का ट्रांसफार्मर है। ट्रांसफार्मर में अधिक लोड होने के कारण बराबर शार्ट सर्किट होते रहता है। मौके पर नवगछिया थाना की पुलिस भी पहुंची थी। आग लगने से लगभग दो से तीन लाख रूपये के समान नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *