बिहपुर में आकाश में उड़ान भर रहे विलुप्त प्रजाती के चील

IMG 20240424 WA0004

बिहपुर : वर्षों बाद बिहपुर में आकाश में उड़ान भरते चीलों को देख पक्षी प्रमियों में खुशी की लहर दौड़ गई । मंगलवार को आसमान में एक साथ झुंड में तेज धूप में कई चील उड़ान भरते नज़र आए । बिहपुर में वर्षों पहले गरुड़ एवं चीलों का प्रजनन केंद्र हुआ करता था । गरुर की प्रजाती तो अब भी देखे जाते हैं पर बीते चौबीस सालों से चील बिल्कुल हीं बिलुप्त हो गए थे ।

बिहपुर में थाना घाट और सोनवर्षा का रामनगर स्थित झील में ठंढ के मौसम में विदेशी पक्षियों का आगमन भी वर्षों से होता है । बीते कुछ समय से गौरैया,मैना एवं चील जैसे पक्षी विलुप्त हो चुके थे । बीते दो साल से एक ओर जहाँ मैना भी भारी संख्या में प्रजनन कर रहे वही चील का देखा जाना बेहद प्रसन्नता का विषय है । समाज सेवी अजय कुमार उर्फ लाली बताते हैं की बिहपुर में पक्षीयों का आगमण और प्रजन्न दोनों हीं उत्साहित करने वाले विषय हैं । पक्षियों के संरक्षण के लिए एवं पर्यटकों के आकर्षण के लिए बिहपुर को पर्यटक क्षेत्र के रुप में विकसित करने की जरुरत है और सतत प्रयाशरत भी हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *