झूठा निकला दिनेश गुप्ता का अपहरण कर हत्या का मामला,  SDPO ने किया उद्भेदन

20240414 172859 2 scaled

भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया में दामाद ने ससुराल वालों साथ खुद के अपहरण की झूठी साजिश रच डाली और अपने पत्नी समेत ससुराल वालों पर झूठा मामला दर्ज करवा दिया। अब पुलिस ने कार्यवाही करते हुए युवक को बरामद कर लिया हैं। मामला रंगरा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर वैसी का है। एसडीपीओ ओम प्रकाश ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा की 12 अप्रैल को नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला निवासी विजय कुमार के द्वारा आवेदन दिया गया था की उसके भाई का अपहरण ससुराल पक्ष द्वारा कर लिया गया है। और उनके भाई दिनेश कुमार गुप्ता की हत्या कर ससुराल पक्ष द्वारा शव को गंगा नदी में फेंक देने का आरोप भी लगाया, वही, परिजनों के द्वारा थानेदार के विरूद्ध आंदोलन करने की धमकी दी जाने लगी। जिसको गंभीरता से लेते हुए प्राथमिक की दर्ज कर कार्यवाही शुरू की गई। एसपी के निर्देश पर नवगछिया डी०आई०यू० की टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा 24 घंटे के अंदर तकनिकी अनुसंधान करते हुए अपहृत दिनेश कुमार गुप्ता को पटना के एग्जीबिशन रोड के पास से बरामद कर लिया गया। पूछताछ में घटना के कारण का पता चला की दिनेश कुमार गुप्ता की शादी वर्ष 2023 में जहांगीरपुर वैसी निवासी शैलेश कुमार गुप्ता की पुत्री नेहा कुमारी से हुई थी और शादी के वक्त लड़का के परिजनों ने लड़का को एम०बी०बी०एस० डॉक्टर बताया था। जब कि वह एक झोला छाप डॉक्टर था। शादी में लड़का को दहेज स्वरूप आठ लाख रूपया एवं अन्य साजो सामान दिया गया और शादी के बाद लड़का एवं परिजनों द्वारा लड़की पक्ष से 10 लाख रूपया की फिर से मांग की जा रही थी। जिसे मिलता ना देख लड़का एवं परिजनों द्वारा साजिश रचकर पहले लड़का को ससुराल भेजा गया, जहाँ से लड़का चुपके से पटना के लिए निकल गया और यहाँ परिजनों के द्वारा थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *