माह ए रमजान के मौके पर शेख टोला झंडापुर वार्ड संख्या- 2 में मोहम्मद दानिश शेख उर्फ टोनी के आवास पर दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया। दावत इफ्तार के मौके पर सैकड़ो के तादाद में दोनों संप्रदाय के लोग उपस्थित हुए। दानिश ने बताया कि हम मुसलमान भाइयों का रमजान चल रहा है हमारे द्वारा इफ्तार पार्टी में शामिल हुए दोनों संप्रदाय के लोग एक साथ रोजा खोला।
यह हिंदू मुस्लिम भाईचारे व एकता का प्रतीक है। मौके पर बिहपुर 02 जिला परिषद सदस्य मोईन राईन, बिहपुर प्रखंड उप प्रमुख मो एनामुल, भाजयुमो जिला अध्यक्ष रूपेश रूप, बिहपुर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मो इरफान आलम, पंसस प्रतिनिधि गुफरान रजा, सरपंच सुल्तान किंग, राजद के जिला उपाध्यक्ष सतीश यादव, पंसस प्रतिनिधि मो जावेद, मो इबरार आलम, जावेद खान, मो तबरेज उर्फ संटी, युवा कांग्रेस के विधानसभा पूर्व सचिव फिरोज आलम, टेंशन फ्री आर्ट्स क्लासेज के संस्थापक शिक्षक वाजिद अली, डीएसएम कंप्यूटर के संपादक शिक्षक मो वसीम, निक्कू रशीद, मो अफरोज, मो आजम ,मो मुन्ना, काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित है।