भागलपुर जिले के बिहपुर प्रखंड अंतर्गत जयरामपुर निवासी संजय दास पिता-किशो दास ने बिहपुर थाना में आवेंदन देकर कुल्हाड़ी से मारपीट कर सिर फोड़ देने का मामला दर्ज कराया है। लिखित आवेंदन में संजय दास ने कहा है कि 26 मार्च को सुबह करीब 7 बजे मैं अपने दरवाजे पर बैठा था कि अचानक गांव के ही गौतम कुमार पिता स्व कन्हाई दास, सरिता देवी व अज्ञात लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया।
गौतम पर कुल्हाड़ी से सिर पर प्रहार करने का आरोप लगाया है। संजय दास का ईलाज बिहपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है।आवेंदन में हथियार लहराने व हत्या कर देने की बात भी लिखा बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने कहा, आवेंदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच की जा रही है। दोषी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।