नालंदा मेडिकल कॉलेज में एक ही दिन में 13 कोरोना पेशेंट की मौत से अस्पताल में हड़कंप मच गया है. इनमें कोरोना से असमय मौत की नींद सो गए लोगों की पहचान पहला मृतक 35 वर्षीय छपरा निवासी अशोक शाह, पटना की 32 साल की रश्मि सिन्हा, पटना सिटी के मीना बाजार से 65 वर्षीय किशोर कुमार, दरियापुर के 87 साल की उर्मिला सक्सेना के रूप में किया गया है.
पांचवें मृतक के रूप में छपरा परसा निवासी 55 वर्षीय योगेंद्र राम, गोपालगंज निवासी 50 वर्षीय मुद्रिका तिवारी, मुंगेर जिले के एलआईसी कॉलोनी निवासी 52 वर्षीय कृष्णकांत सिंह, वैशाली जिले के सुल्तानपुर निवासी 55 वर्षीय राम प्रसाद पासवान, जहांगीरपुर निवासी 52 वर्षीय विनोद शाह आदि का नाम शामिल है.
एक ही दिन में कोरोना मरीजों की बड़ी संख्या में मौत ने हर तरफ दहशत का चादर पसार दिया है. अस्पताल प्रबंधन भी सकते में आ चुका है. दूसरे कई लोगों के अभी भी गंभीर होने की सूचना अस्पताल प्रबंधन की ओर से दिया जा रहा है. राज्य के अस्पतालों में भर्ती मरीजों में बड़ी संख्या गंभीर स्टेज तक पहुंच चुकी है. हालांकि चिकित्सक उनके इलाज में दिन_रात एक किए हुए हैं. लेकिन इसी बीच संक्रमण से जूझ रहे लोगों की बड़ी संख्या में मौत ने एक बार आम जन के बीच दहशत को गहराई तक पहुंचा दिया है.