भागलपुर सुलतानगंज थाना परिसर में उत्पाद विभाग की टीम एवं थाना अध्यक्ष डॉ गौरव कुमार के नेतृत्व तीन थाना का अबैध शराब को जेसीबी द्वारा नास्तिकरण किया गया ।इस दौरान सुल्तानगंज थाना अध्यक्ष डॉ गौरव कुमार ने बताया की तीन थाना का शराब नस्ट किया गया जिसमे सुल्तानगंज में 483 लीटर देसी शराब, एवं 11 लीटर 250 सौ एमएम विदेशी शराब बाथ थाना में 25 लीटर देशी शराब, सजौर थाना से 76 लीटर देशी शराब एवं 24.275 लीटर विदेशी शराब को नष्ट किया गया। इस दौरान उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर चंदन कुमार सुल्तानगंज थाना एसआई उमाशंकर प्रसाद, बीरप्रताप, सजौर थाना के एसआई संजय पासवान , बाथ थाना के एएसआई अर्जुन कुमार तथा सभी पुलिस कर्मी के जबान मौजूद थे।
सुल्तानगंज थाना परिसर में तीन थाने की अवैध शराब को किया गया नस्ट।
सुल्तानगंज थाना परिसर में तीन थाने की अवैध शराब को किया गया नस्ट।
