बढते करोना संक्रमण को लेकर सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्रों के विभिन्न वार्ड मे नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार, सभापति नीलम देवी के द्वारा सेनिटाइजर किया जा रहा हैं।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि नगर परिषद द्वारा सेनिटाइजर जो किया जा रहा हैं।सिर्फ पानी से ही झिडकाअ कर सेनिटाइजर किया गया।साथ ही थाना अध्यक्ष डॉ.गौरव कुमार ने भी बढते करोना संक्रमण को लेकर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों मे पेट्रोलिंग कर शाम छःबजे तक ही दुकान खोले साथ ही बिहार सरकार के गाइड लाईन एंव जिला प्रशासन द्वारा गाइड लाईन पर सही समय पर ही दुकान खोलने के निर्देश दिए।साथ ही डॉ.गौरव ने माईकिंग कर कपड़ें की दुकान, आभूषण,जूता चप्पल कि दुकान 2 बजे से शाम 6 बजे तक।इलेक्ट्रिक ,गुड्स, बर्तन, स्टुडियो, मोबाईल, चश्मा, कंम्प्यूटर, ओटोमोबाइल,11बजे से 2बजे तक,सीमेंट, बालु,हाडवेयर, पेंटिंग,6बजे सुबह से 11बजे दिन तक ,खाद्य पदार्थ ,कृषि दुकान, किराना दुकान ,दवा दुकान 6बजे से शाम सात बजे तक दुकान खुलने का निर्देश दिए।इस दौरान कई पुलिस कर्मी मौजुद थे।
सुलतानगंज मे बढते करोना संक्रमण को लेकर सेनिटाइजर एंव थानाध्यक्ष द्वारा माईकिंग कर दिए निर्देश।।।
सुलतानगंज मे बढते करोना संक्रमण को लेकर सेनिटाइजर एंव थानाध्यक्ष द्वारा माईकिंग कर दिए निर्देश।।।
