पंचगछिया में मार्केटिंग परिसर के ऊपर गोलीबारी मामले में 5 दिन बाद भी नहीं खुला मार्केटिंग कंपलेक्स, दुकानदारों में भय

IMG 20240206 WA0007

नवगछिया। पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के पंचगछिया बाजार स्थित मार्केटिंग कंपलेक्स में बीते दिनों रंगदारी को लेकर के अपराधियों द्वारा गोली चलाने के मामले में खुद नवगछिया के नवनियुक्त एसपी पूरण कुमार झा के द्वारा जांच करने के बावजूद भी मार्केटिंग परिसर में चला रहे सभी दुकानदार पांचवी रोज भी दुकान नहीं खोल पाए। घटना को लेकर के खुद नवगछिया एसपी ने कहा था कि अपराधी गिरफ्तार होगा और कार्रवाई भी होगी लेकिन इस मार्केटिंग परिसर के संचालक के द्वारा सुरक्षा नहीं मिलने के कारण मार्केटिंग परिसर को तत्काल बंद कर दिया है एवं सभी दुकानदार यहां से दुकान बंद कर दिया है।

जानकारी के अनुसार मार्केटिंग कंपलेक्स सुधीर शाह का था जो कुछ वर्ष पहले कुख्यात छोटू अपराधी के दहशत से गांव छोड़ दिया था लेकिन यहां पर जिस तरह से अपराधियों के द्वारा फिर से दहशत फैलाया गया इससे सुधीर स्थान के द्वारा इस मार्केटिंग परिसर को धरहरा के किसी व्यक्ति के यहां बेच दिया है। इसके बाद अपराधियों की नजर व्यक्ति से रंगदारी लेने को लेकर के गोली फायरिंग कर दिया। इस घटना से पंचगछिया में लगभग दहशत का माहौल है। गोपालपुर थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पंचगछिया में 112 एवं अन्य पुलिस बल की नियुक्ति है। अगर किसी व्यवसाई को इस घटना से परेशानी है तो उसे हम लोगों के पास जानकारी देंगे हम लोग उन्हें पूरी सुरक्षा देंगे। थानाध्यक्ष ने कहा, क्षेत्र मे शांति कायम रहेगी। किसी भी हालत में अपराधियों का नही चलने दिया जाएगा। अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *