खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता थाना में नवपदस्थापित थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने थाना परिसर में पुलिस पब्लिक मैत्री बैठक आयोजित किया । इस बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि प्रशासन व ग्रामीणों ने खुलकर अपनी बातें रखी। मौजूद लोगों ने कहा कि किसी भी अपराधी अथवा और सामाजिक तत्वों की गतिविधियों की सूचना आम लोगों के द्वारा प्रशासन को नहीं दिए जाने की एक महत्वपूर्ण कारण पुलिस की गोपनीयता का अविश्वास होना है। जब तक किसी भी सूचना का शत प्रतिशत गोपनीय रखने का विश्वास आम नागरिकों में नहीं बनाए रखती तब तक लोग संकोच में रहेंगे। पुलिस और पब्लिक में जब तक सीधा संवाद नहीं स्थापित होगा, तब तक दोनों को ही खामियाजा भुगतना ही होगा, जिस पर अंकुश लगाने की बात प्रशासन के द्वारा कही गई। पुलिस और पब्लिक का अटूट संबंध है।
हमेशा निष्पक्ष पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त पुलिसिंग का प्रयास किया जाना चाहिए। बैठक में सभी आगंतुकों से परिचय हुआ, उसके बाद सभी लोगों ने एक स्वर में जमीन विवाद का मामला रखा। सभी लोगों ने कहा कि अपराध का जड़ जमीन विवाद से शुरू होता है। कई जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जमीन विवाद पर पूरी तरह पारदर्शी तरीके से अगर काम किया जाए तो हद तक क्राइम कंट्रोल में सहायता मिलती। कई लोगों ने कहा कि जमीन विवाद का मुख्य कारण खतियान से जुड़ा विवाद है, पुराने खतियान को आधार बनाकर कुछ लोगों द्वारा जमीन अपने नाम करने की कोशिश की जाती है, जबकि उनके पूर्वज द्वारा पूर्व में ही जमीन बिक्री किया जा चुका होता है। सभी लोगों की राय सुनने के बाद नव पदस्थापित थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि पब्लिक का सहयोग चाहिए, सहयोग मिलेगा तो अपराध मुक्त थाना क्षेत्र बनाने में सहायता मिलेगी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि किसी भी तरह का अपराधी गिरफ्तार होने के बाद थाना से नहीं छूटेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की पैरवी भी कोई ना करें। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जो भी वारंटी या अपराधी आपकी नजर में आए इसकी सूचना पुलिस से साझा करें। सूचना की गोपनीयता हर हाल में सुरक्षित रखा जाएगा । अपराध मुक्त समाज बनाने में समाज के लोगों का सहयोग जरूरी होगा।
मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा, सियादतपुर अगुवानी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि कुणाल सिंह, उपमुखिया प्रतिनिधि सुशील कुमार,पुर्व मुखिया मनोज चौधरी, रोबीन कुमार, नेपाली सिंह, सरपंच उमेश शर्मा, भाकपा माले नेता अरुण दास, रामानुजन रमन, अखिलेश दास, नवीन चौधरी, मोहम्मद इब्राहिम समेत दर्जनों जनप्रतिनिधियों – स्थानीय लोगों की मौजूदगी देखी गई।