विधायक गोपाल मंडल ने किया अनुमंडलीय अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

IMG 20240204 WA0004

नवगछिया। शनिवार को गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। वही अनुमंडलीय अस्पताल में व्याप्त खामियों पर उन्होंने अस्पताल प्रशासन को जमकर लतारा। अस्पताल में दवाइयां की कमी को देखते हुए गोपाल मंडल ने कहा जल्द से जल्द सारी दवाइयां अस्पताल में उपलब्ध कराये जिससे कि मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो। उन्होंने ओपीडी का भी जायजा लिया।

मरीजों से भी बात की। अस्पताल का लचर व्यवस्था देख अस्पताल प्रशासन को फटकार लगाई। उन्होंने कहा जल्द से जल्द अस्पताल की सभी तरह की व्यवस्थाएं दुरुस्त हो। मरीजों को कोई परेशानी न हो। अस्पताल में ही सारी दवाइयां उपलब्ध हो। समय पर मरीजों को फल और अंडा देने के लिए भी निर्देशित किया। अन्यथा अस्पताल प्रशासन के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी। विधायक गोपाल मंडल के साथ जदयू जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, जदयू जिला मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी कुमार मिलन सागर, अजीत कुमार पटेल, पीए मुन्ना जायसवाल, दिलीप कुमार मंडल एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *