भागलपुर शाहकुण्ड प्रखंड के बनामा पंचायत के बरियारपुर बस्ती मे अबैध बालु खनन के दोरान दो मजदूरों की मौत।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि देररात बरियारपुर बस्ती मे अबैध बालु खनन के दौरान धसना गिर जाने के कारण दो मजदूरों. की मौत हुई हैं।जिसमें मजदूर का नाम सोहित कुमार उम्र28 पिता चंबरु यादव पता बरियारपुर, दुसरा शन्नी राम पिता महिंद्रर राम पता बरियारपुर का रहनेवाला हैं।जो खेत मालिक बबलु राम ठेकेदार अरुण मंडल शिव शंकरपुर का रहनेवाला बताया जा रहा।घटना स्थल पर पुलिस अब तक नहीं पहुची हैं।और ग्रामिणों ने बताया कि स्थानीय पुलिस की मिलि भगत से अबैध बालु की खनन हो रही हैं।पुर्व मे भी खबर प्रकाशित होने पर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने पर हादसा बार बर होने की बात सामने आ रही हैं।
शाहकुण्ड मे अबैध बालु खनन के दौरान धसना गिरने से दो मजदुर की मौत।।।
शाहकुण्ड मे अबैध बालु खनन के दौरान धसना गिरने से दो मजदुर की मौत।।।
