मोकामा के सामाजिक कार्यकर्ता और लखन चंद निवासी प्रणव शेखर शाही के पिता पर जानलेवा हमला किया गया. आज रविवार सुबह हुई घटना में उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया. घटना के बाद हाथीदह थाना को सूचना दी गई है.
मोकामा के लखनचंद निवासी प्रखर सामाजिक कार्यकर्ता और सामाजिक विषयों पर बेबाकी से राय रखने वाले प्रणव शेखर शाही के पिता प्राण शाही पर जानलेवा हमला किया गया. जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. सुबह सवेरे हाथीदह थाना क्षेत्र के औंटा-लखन चंद टाल में इस घटना को अंजाम दिया गया. हमले का आरोप उनके गोतिया पर लगाया गया है.
प्रणव शेखर शाही ने बताया कि पहले से हाथीदह थाना में दो बार आवेदन दिया गया था जिसमें यह आशंका जाहिर की फसल की कटाई के समय विवाद बढ़ सकता है और उन पर किसी भी प्रकार का हमला हो सकता है. हाथीदह थाना को दो बार आवेदन देने के बाद भी किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई. नतीजतन आज असामाजिक तत्वों द्वारा जानलेवा हमला किया गया. हमले में प्रणव शेखर शाही के पिता गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं.