कसमाबाद गांव मे बालक की गोलीमार कर हत्या मामले मे ग्रामीणों ने एकजुट होकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए धरना प्रदर्शन किए।। Inquilabindia

कसमाबाद गांव मे बालक की गोलीमार कर हत्या मामले मे ग्रामीणों ने एकजुट होकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए धरना प्रदर्शन किए।। Inquilabindia

IMG 20210416 WA0030

घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस प्रशासन पहुच कर प्राथमिकी दर्ज करते अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कही।।। भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कसमाबाद गांव में पांच दिन पुर्व अज्ञात अपराधियों द्वारा एक बालक के गोली मारने पर घायल बालक का ईलाज के दौरान मौत होने के बाद ग्रामीणों ने मध्य विघालय कसमाबाद में एक जुट होकर बालक की हत्या करनेवाले अपराधि के गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन एंव स्थानीय प्रशासन से गिरफ्तारी की मांग की।इस दौरान थानाध्यक्ष डॉ.गौरव कुमार,सरकील इंस्पेक्टर रतलाल ठाकुर ने दल बल के साथ पहुंच कर पिड़ीत परिवार सहित ग्रामीणों से पुछताछ करते हुए अज्ञात अपराधियों के द्वारा बालक को गोली मारने के मामले में अपराधि को नाम जद प्राथमिकी दर्ज कि है।पुलिस पुरे घटना की जानकारी लेते हुए अपराधि की धड़ पकड़ करने के लिए छापेमारी कि जा रही हैं।वहीं ग्रामीणों ने बताया पांच दिन पूर्व बालक रवि कुमार पिता फुलो मंडल की गोली मारने पर ईलाज के दौरान मौत हो गई हैं।जो गांव के ही दबंग अपराधी हरिशचंद्र मंडल पिता भागृत मंडल द्वारा बालक की गोलीमार कर हत्या कि गई हैं।जिसकी गिरफ्तारी की मांग जिला प्रशासन एंव स्थानीय प्रशासन से कि मांग.अगर अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द नहीं होती हैं तो.सड़क जाम करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *