जीजा से दिल लगा तो अपने पति का ही उतरवा दिया मौत की घाट ।। Inquilabindia

जीजा से दिल लगा तो अपने पति का ही उतरवा दिया मौत की घाट ।। Inquilabindia

Screenshot 20210416 070807

पूर्णिया में एक महिला का अपने जीजा से कुछ यूं दिल लगा कि उसने अपने ही सुहाग को मौत की घाट उतरवा दिया. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी जीजा, मृतक पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत आने वाले कालीगंज से स्कार्पियो सवार चार अपराधियों ने साइकिल दुकानदार बाबुल को जबरन अगवा कर लिया उसे धमदाहा ले गए. रास्ते में ही अपराधियों ने बाबुल की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को धमदाहा थाना के तुलसी कुड़िया के पास फेंक दिया. इसकी सूचना पुलिस को मिली तो वह घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद किया गया. घटना के बाद मृतक परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक बाबुल की मां सोबराती खातून ने पुलिस को बताया कि बाबुल की पत्नी का अपने जीजा के साथ लंबे समय से अवैध संबंध था. इसको लेकर पहले भी गांव में पंचायत की जा चुकी है. पंचायत में जीजा ने अवैध संबंध की बात से इंकार किया था. मृतक की मौसी ने कहा कि बाबुल के साढ़ू मोहम्मद चांद अक्सर उनके घर आया करता था.

एकांत घर पाकर दोनों जीजा-साली एक दूसरे के साथ रंगरेलियां मनाने लगे. जब पति ने इसका विरोध किया तो पत्नी रिस्ताना खातून और उसके जीजा चांद ने साजिश रचकर पहले तो बाबुल को अगवा कर लिया, फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई. इसके बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया. मुफस्सिल थाना प्रभारी आदित्य रंजन को जैसे ही बाबुल को अगवा करने की जानकारी मिली, टेक्निकल सेल की मदद से छानबीन शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने धमदाहा के तुलसी कुड़िया से बाबुल का शव बरामद कर लिया. सदर एसडीपीओ आनंद पांडे ने कहा कि आरोपी जीजा मोहम्मद चांद और साली रिस्ताना खातून समेत चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिस स्कॉर्पियो गाड़ी से बाबुल का अपहरण किया गया था, उस गाड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *