खगड़िया जिला के महेशखूंट क्षेत्र अंतर्गत रोहरी ढाला के समीप नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक मासूम बच्ची की हुई मौत, जहाँ परिजनों और ग्रामीणों द्वारा नेशनल हाईवे सड़क मार्ग को जाम कर दिया है
https://youtu.be/XBvieV8y6fEhttps://youtu.be/XBvieV8y6fE
वही बच्ची के परिजनों ने रो रोकर बिहार सरकार से उचित मुआवजा व न्याय की गुहार करते दिख रहे हैं. साथ ही साथ परिजनों का कहना है कि जल्द जल्द से जल्द मोटरसाइकिल चालक की खोजबीन कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायें।।