भागलपुर सुलतानगंज के दिलगौरी मौड के समिप कोविड 19 को लेकर थानाध्यक्ष डॉ.गौरव कुमार ने मास्क चैकिंग अभीयान चलाए।इस दौरान बिना मास्क के चल रहे बाईक सवार लोगों से फाईन लेकर छोड दिया गया।साथ ही महजीदो पर हुए मारपीट व जान मारने की धमकी के मामले मे घटना स्थल का जायजा लेते हुए पुछताछ करते.हुए। घटना की जानकारी लेते हुए शहर के विभिन्न जगहों मे मास्क चोकिन अभीयान चलाए और दुकानदारों को मास्क लगाने की हिदायत देते हुए शाम सात बजे तक दुकान खोलने का निर्देश दिए।इस दौरान थाना के एएसआई अशौक सिंह,विरप्रताप,जितेंद्र कुमार, विनय कुमार, विक्रम कुमार सहित थाना कई पुलिस कर्मी शामिल थे।
सुलतानगंज थाना पुलिस ने कोविड 19 को लेकर मास्क चेकिंग अभीयान।। Inquilabindia
सुलतानगंज थाना पुलिस ने कोविड 19 को लेकर मास्क चेकिंग अभीयान।। Inquilabindia
