बिहार के विद्यालय में हिजाब पहनकर आने से मना करने पर बवाल.. छात्रा की अभिभावक ने प्रधानाध्यापक को उनकी हत्या की धमकी तक दे डाली।
बिहार में शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय नगर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चरुआवां में प्रधानाध्यापक ने कुछ छात्राओं को हिजाब पहनकर आने से मना किया, तो बवाल खड़ा हो गया है। 29 नवंबर को बड़ी संख्या में अभिभावक व उनके समर्थक विद्यालय में घुस आए और प्रधानाध्यापक को हत्या की धमकी दे डाली।
विद्यालय में तालाबंदी की चेतावनी भी दी है। इसको लेकर प्रधानाध्यापक ने जिला पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी दोनों को अलग-अलग लिखित आवेदन देकर प्राण रक्षा की मांग की है। प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि छात्राओं को विद्यालय में बुर्का और हिजाब की बजाय स्कूल ड्रेस में आने के लिए कहा जाता है, तो मुस्लिम अभिभावक विद्यालय आकर धमकी देते हैं। 29 नवंबर को लोगों ने हद कर दी।