भागलपुर सुलतानगंज के चित्रा टॉकीज के समिप लगातार तीन दिनों से पोल मे आग कि चिंगारी एंव.धुआ फैकने पर इंकलाब इंडिया मे खबर प्रकाशित होने पर बिजली विभाग के टिम ने पहुच कर बिजली के पोल मे लग रहे आग को ठिक किए।

इसके लिए बिजली कनेक्शन उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के टिम को धन्यवाद दिए।इस दौरान बिजली विभाग के दिलिप कुमार ने बताया इंकलाब मे खबर प्रकाशित होने पर जानकारी मिली ओर टिम बुलाकर लग रहे आग को ठिक किया गया।जिसमें पोल मे लगे बक्सा को बदल दिया गया हैं।