नारायणपुर के मनोहरपुर के कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत।।

नारायणपुर के मनोहरपुर के कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत।।

Screenshot 20210411 073429 3

नारायणपुर प्रखंड के रायपुर पंचायत के मोहनपुर निवासी करीब 46 वर्षीय ग्रामीण चिकित्सक का मौत कोरोना संक्रमण से इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल भागलपुर में हुआ.पुष्टि पीएचसी प्रभारी डॉ विनोद कुमार ने देते हुए बताया की ग्रामीण चिकित्सक मूल रूप से मनोहरपुर का रहने वाला था जो निजी क्लीनिक मधुरापुर बाजार में स्काई सेंटर क्लिनिक चला रहा था.

कोरोना का लक्ष्ण आने पर पीएचसी में जॉच कराया गया था जॉच में उसका रिपोर्ट पॉच दिन पुर्व पॉजिटिव आया था होम क्वारंटीन में उपचार करवा रहा था लेकिन रविवार को सांस लेने में उसे परेशानी हुई तो वह रविवार को ही जेएलएनएमसीएच भागलपुर गया था.इलाज के दौरान उसका मौत हो गया.इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *