भागलपुर सुलतानगंज के रेफरल अस्पताल मे करोना वैक्सीन सुई दिया गया।

जिसमें कोंग्रेस के प्रखंड महासचिव संजय कुमार जैन सहित उनके पत्नी रंजना जैन एंव विपिन मुरारका, सुमन मुरारका, ने पहला डोज करोना वैक्सीन का लिए ।

इस दौरान कोंग्रेस प्रखंड महासचिव संजय जैन ने बताया कि करोना वैक्सीन सुई लेने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं।साथ ही करोना महामारी से बचने लिए मास्क पहनने एंव सोशल डिस्टेंस बना कर रखे।साबुन बार बार हाथ धोए की सलाह देते हुए लोगों को जागरूक किए।इस दौरान कोंग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजुद थे।