Facebook – कन्हैया चक के एक युवक को फेसबुक के जरिए मिली जानलेवा धमकी, परबत्ता थाना में पहुंची शिकायत

IMG 20230830 020840

कुमार श्रवण, खगड़िया

Facebook – खगड़िया जिला के परबत्ता नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कन्हैयाचक के एक युवक को फेसबुक के जरिए देर रात को जानलेवा धमकी मिलने का मामला क्षेत्रों में आग की लपटे की तरह फैली हुई है। इतना ही नहीं, वही मंगलवार को कन्हैयाचक गांव निवासी रंजन चौधरी के पुत्र मन्नू चौधरी ने परबत्ता थाना में लिखित शिकायत देखकर बताया कि फेसबुक पर रोहित कुमार राजा नमक अज्ञात लोगों द्वारा फेसबुक अकाउंट पर टैग कर जान से मारने की धमकी दी है। पुछताछ में भी उन्होंने कहा कि मैंने जैसे ही फेसबुक अकाउंट लॉगिन किया तो रोहित कुमार राजा नमक आईडी के द्वारा मुझे टैग किया गया कि इसे जान से मार देंगे जिससे बचाना होगा बचा के दिखा देना, मैं इसे जान से मार कर ही दम लूंगा। इसके पश्चात उक्त धमकी भरे पोस्ट से पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है, जिसको लेकर उन्होंने कभी भी अनहोनी होने की आशंका जताते हुए परबत्ता थाने पुलिस पदाधिकारी से उक्त रोहित कुमार राजा नामक युवक की पहचान कर उचित कार्रवाई करने की मांग किया है।

IMG 20230830 WA0009

Facebook – वही पूछताछ में परबत्ता थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि उक्त मामले पर मन्नू चौधरी द्वारा फेसबुक पर जानलेवा धमकी देने का लिखित शिकायत दिया गया है। जिसके उपरांत पुलिस प्रशासन मामले पर जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई करेंगे और उन्होंने कहा कि उक्त मामले पर जो भी आरोपी है उनको बख्सा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *