JDU नेता ने किया नगरह की तृप्ति कुमारी को सम्मानित ।। Inquilabindia

IMG 20210408 WA0073

रवींद्रनाथ ठाकुर नवगछिया।गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि श्री त्रिपुरारी कुमार भारती एवं जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ दीपक कुमार साह के साथ नगरह पंचायत के मुखिया भरत लाल पासवान छात्र नेता अजय रविदास तथा श्रीमन नारायण पांडे प्रमोद कुमार सिंह संजीत कुमार की उपस्थिति में तृप्ति कुमारी को अच्छे अंक से पास करने के उपलक्ष में सम्मानित किया गया नौगछिया प्रखंड के नगरह पंचायत मे काफ़ी दिक्कत का सामना करते हुए पढ़ाई पूरी की तृप्ति कुमारी ग्राम पंचायत नगरह नंद कुमार उच्च विद्यालय नगरह की छात्रा परपौत्री स्वर्गीय मोहीलाल पाण्डेय एवं स्वर्गीय विरंची पाण्डेय,पौत्री स्वर्गीय यदुनंदन पाण्डेय एवं श्री मति राधा देवीबड़े चाचा परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज, चाचा डॉ. शंकर कुमार पाण्डेय(प्रोफेसर – टी.एन.बी कॉलेज भागलपुर),पिता श्री लक्ष्मण कुमार पांडेय,माता अणिमा पाण्डेय वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 में 446 अंक (89.2%) प्राप्त की है।तृप्ति कहती है मैं अपने चाचा से काफी कुछ सीखा वह हमारे आदर्श गुरु भी हैं माता पिता का कहना है तृप्ति में बचपन से ही कुछ अलग गुण है, जिसके कारण वह नर्सरी से लेकर 10वीं तक प्रथम स्थान लाई है! साथ ही साथ अपने व्यर्थ समय में वह कुछ कुछ कहानी कविताएं और पंक्तियां लिखा करती है जो पूर्व से ही काफी प्रचलित है साथ ही साथ उनके अंदर कुछ ऐसे आदर्श गुण भी हैं जिसके कारण वह समाज में काफी प्रचलित है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *