बिहपुर रेलवे स्टेशन को अमृत स्टेशन में नही डालने पर होगा चरणबद्ध आंदोलन – राधा कृष्ण सिंह

Screenshot 2023 0809 094613

रेलवे ब्रिज भी रिपेयरिंग के नाम पर कई महीनों से बंद

बिहपुर निवासी राजीव गांधी पंचायती राज्य कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह अधिवक्ता राधाकृष्ण सिंह ने राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री ,रेलमंत्री को पत्र लिखकर बिहपुर रेलवे स्टेशन को अमृत स्टेशन की सूची में डालने का अनुरोध किया है.इस बाबत उन्होंने प्रेस रिलीज जारी कर कहा की बिहपुर रेलवे स्टेशन की लगातार उपेक्षा के कारण बुरा हाल होता जा रहा है.यहां गाड़ियों की ठहराव समाप्त होता जा रहा है.उदासीनता का आलम ये है की बिहपुर रेलवे स्टेशन पर कार्यालय स्थानांतरीत या विखंडित किया जा रहा है. विगत दिनों पीएम द्वारा बिहार के 55रेलवे स्टेशन का चयन अमृत स्टेशन के रूप में किया गया।

IMG 20230809 WA0001

थाना बिहपुर रेलवे स्टेशन आजादी के आंदोलन के दौरान से ऐतिहासिक रहा है. अमृत स्टेशन के रूप बिहपुर का चयन नही होने से लोगों में आक्रोश है.वहीं राजीव गांधी पंचायती राज्य जिलाध्यक्ष राधा कृष्ण सिंह ने कहा की अगर पीएम व रेल मंत्री द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाया गया तो हमलोग चरणबद्घ आंदोलन करेंगे.जबतक बिहपुर रेलवे स्टेशन को अमृत स्टेशन में नही शामिल किया जाता. थाना बिहपुर रेलवे स्टेशन के साथ सौतेला व्यवहार हर बार किया जाता है। जब की जनप्रतिनिधि द्वारा गई ट्रेन की ठराव का मांग किया जा चुका है अब तक कोई सुनवाई नहीं किया गया है बता दें कि रेलवे ब्रिज भी भगवान भरोसे पड़ा है रिपेरिंग के नाम पर कई महीनों से बंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *