नवगछिया मे राष्ट्रीय जनता दल का 27 वें स्थापना दिवस मनाया गया।।

IMG 20230706 WA0007

नवगछिया: राष्ट्रीय जनता दल के 27 वें स्थापना दिवस पर पुलिस जिला नवगछिया राजद कार्यलय में बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग बिहार सरकार के अध्यक्ष डॉ. चक्रपाणि हिमांशु,गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी शैलेश यादव, ने संयुक्त रूप से, दीप प्रज्वलित कर उद्धाटन किया।
अध्यक्षता अलख निरंजन पासवान एवं संचालन संजय मंडल ने किया।
श्री हिमांशु अपने संबोधन में कहा राजद पार्टी का 27वर्ष पूरा हुआ, गाँव गाँव जा कर राष्ट्रीय जनता दल पार्टी का प्रचार प्रसार पंचायत-प्रखंड जा कर राष्ट्रीय जनता दल पार्टी मजबूत पार्टी के विचार धारा से जोड़ा जायगा।
इस अवसर पर जिला उपध्यक्ष छतीस यादव, अशोक यादव,नंदू यादव, अमर मुखिया,मो.मोइउद्दिन,हेमंत कुमार, आज़ाद अंसारी जी,प्रिंस कुमार, मो.सोयब, गफ्फार जी, गुलाब, एवं बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *