Odisha Train Accident : ओडिशा रेल हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव देंगे इस्तीफा ! सैंकड़ों लोगों की मौत के बाद अब लिया यह फैसला

Odisha Train Accident

Odisha Train Accident : ओडिशा में दो यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच हुई टक्कर में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार सुबह जहाँ मरने वालों की संख्या 233 थी वहीं दोपहर तक हताहतों की संख्या 280 पहुंच गई. ऐसे में अब इस हादसे के लिए जिम्मेदार कौन है और क्या बालासोर हादसे की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव इस्तीफा देंगे, यह मांग भी होने लगी है. घटनास्थल पर पहुंचे अश्विनी वैष्णव से जब यह सवाल किया गया तो उन्होंने खास जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पहले राहत और बचाव कार्य जरूरी है और हम इसी पर अभी काम कर रहे हैं. यानी उन्होंने इस्तीफा देने की बात को फ़िलहाल टाल दिया है.

 

Odisha Train Accident : इस बीच इस हादसे के बाद देश के सभी राजनीतिक दलों ने शोक व्यक्त किया है. सत्तारूढ़ भाजपा ने आज अपने सभी कार्यक्रम को रद्द कर दिए हैं. इसके अलावा ओडिशा में आज के दिन को शोक दिवस के रूप में रखा गया है. वहीं तमिलनाडु सरकार की ओर से भी आज कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी घटनास्थल का दौरा कर सकती है. वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से फोन पर बातचीत की है. घटनास्थल पर अभी भी राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है.

 

Odisha Train Accident : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ओडिशा के बालासोर में बहनागा रेलवे स्टेशन के पास हुई भीषण रेल दुर्घटना में 200 से अधिक लोगों की मृत्यु को अत्यंत दुखद बताया है. मुख्यमंत्री इस दुखद घटना से मर्माहत हैं. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है एवं दुख की इस घड़ी में मृतक के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुये लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी ईश्वर से कामना की.

 

Odisha Train Accident : वहीं घटना के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी ओडिशा जाने की खबर है. वे दोपहर बाद वहां पहुंच सकते हैं. हादसा शुक्रवार शाम की है जब कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के बेपटरी होने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गई थी. राहत और बचाव कार्य लगातार जोरों पर है. 700 से ज्यादा रेस्क्यू फोर्स को मौके पर तैनात किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *