चौरसिया समाज के लिए तेजस्वी यादव उठाने जा रहे बड़ा कदम, बोले- आरजेडी ‘MY’ की नहीं, यह सबकी पार्टी

9171ba42c544daf7d22bcd682dde26211682263284244169 original

पटना: बिहार के हाजीपुर में रविवार (23 अप्रैल) को तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के बिदुपुर और राघोपुर प्रखंड में आयोजित विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. उन्होंने वैशाली में चौरसिया महासम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि आप दो कदम बढ़ेंगे तो हम चार कदम बढ़ेंगे. इस तरह के सामाजिक आयोजन से समाज में एक जागरूकता आती है. आरजेडी एमवाई (MY) की नहीं यह सबकी पार्टी है.तेजस्वी यादव ने कहा कि चौरसिया समाज सभी वर्गों के साथ स्नेह और समरस भाव से चलने वाला समाज है. ओबीसी में अच्छी खासी संख्या में होते हुए भी यह समाज शिक्षा और राजनीतिक दृष्टि से पिछड़ा हुआ है. विगत चुनाव में ए टू जेड की पार्टी आरजेडी ने सबसे अधिक संख्या में चौरसिया समाज को टिकट दिया था. हम इन्हें उचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व देने के लिए कटिबद्ध हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *