UP सरकार के लिए बेहतर यह होता कि…’, अतीक अहमद की हत्या मामले पर PK का बड़ा बयान

4fdae2606c88911293483b3dcae183cf1681811595763169 original

पटना: यूपी के माफिया रहे अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की हत्या के मामले पर अप चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) का बड़ा बयान आया है. जन सुराज पदयात्रा के 199वें दिन की शुरुआत उन्होंने वैशाली के पटेढ़ी बेलसर प्रखंड अंतर्गत चक गुलामुद्दीन पंचायत से की. मंगलवार (18 अप्रैल) को प्रशांत किशोर ने जिले के पत्रकारों के साथ संवाद किया. इस दौरान अतीक अहमद की मामले पर कहा कि लोकतंत्र हमारी ताकत है. संविधान की कुछ खामियों को दूर करने के बजाय पुलिस राज के पक्ष में खड़ा होना हमारे समाज के लिए ठीक नहीं है. प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं उन लोगों में से हूं जो रूल ऑफ लॉ को फॉलो करने में विश्वास करते हैं. किसी का एनकाउंटर करना जो कानून के खिलाफ है या न्यायसंगत नहीं है, वह उसके पक्ष में नहीं हैं. कहा कि आज जनता ताली बजा रही है या फिर समाज का एक वर्ग इसे अच्छा मान रहा है, इससे यह जाहिर होता है कि जनता कितनी त्रस्त थी.

संविधान ही बदल दें यही ठीक नहीं’

यूपी सरकार को लेकर पीके ने आगे कहा कि बेहतर यह होता कि सरकार फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाती. एक महीने में सुनवाई होती. उसके बाद जो सजा होना होता हो जाता. कहा कि मैं पुलिस राज के पक्ष में नहीं हूं. हमलोगों की ताकत लोकतंत्र है, संविधान संगत जो व्यवस्था बनाई गई है, उन कमियों को सुधारने के लिए हम संविधान को ही बदल दें यह ठीक नहीं है.


प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि संविधान में जो व्यवस्था है उसमें कुछ कमी हो सकती है, मगर उस कमियों को सुधारने की जगह संविधान के प्रावधानों को ही बदल दें यह किसी भी सूरत में सही नहीं है. देश को पुलिस राज बनाना सही नहीं है. आज जो पुलिस वाला गोली किसी और पर चला रहा है हो सकता है वह गोली हम पर, आप पर चला दे, इसलिए यह तरीका सही नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *