सुलतानगंज मे लरनिंग जोन का उद्घाटन विधायक डॉ.ललित नरायण मंडल ने किए।। Inquilabindia

सुलतानगंज मे लरनिंग जोन का उद्घाटन विधायक डॉ.ललित नरायण मंडल ने किए।। Inquilabindia

IMG 20210404 WA0045

भागलपुर सुलतानगंज के श्याम बाग कॉलोनी मे लरनिंग जोन कोचिंग सेंटर का उदघाटन विधायक डॉ.प्रो.ललित नारायण मंडल ने फिता काट किए।इस दौरान विधायक प्रो.ललित नारायण मंडल ने संम्बोधित करते हुए कहा कि कोविड 19 को देखते हुए मास्क का प्रयोग एंव सोशल डिंसटेंस का पालन करते हुए ऑनलाईन पढाई सेवा शुरू करे।साथ ही सरकार के द्वारा कोविड भेक्सीन फ्री मे दिए जा रहे हैं।सरकार बंगाल देश,फ्रांस एंव अन्य देश मे फ्रि भेक्सीन दे रहे हैं।करोना से लडते हुए अपने जीवन का खयाल रखे जिससे आप सुरक्षित रह सके।इस दौरान लरनिंग जोन के निर्देशक डॉ.निरज मिश्रा, संयोजक ओम प्रकाश झा,जदयु नेता पवन केसान, एस.के.प्रोग्रामर, रमण कुमार झा,पंकज मेहता, रविश कुमार, हैमंत कुमार, रतन पंडित, सुभाष साह,सीता देवी,रानी देवी,विणा भारती ,दिपक साह,एंव इत्यादि कार्यकर्ता मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *