भागगलपुर बिहार राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह कटिहार जिला प्रभारी डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने बेखौफ अपराधियों द्वारा शनिवार को राजद नेता निर्मल बूबना को गोली मारकर हत्या किया उसकी कड़ी निंदा की जाती है निर्मल बूबना कपड़ा व्यवसाई एवं समाज में एक अच्छी पहचान तथा राष्ट्रीय जनता दल उसके मौत पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किए अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग प्रदेश महासचिव सह कटिहार जिला प्रभारी डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने की साथ ही साथ कहा कि राज्य एवं जिले में अपराध का ग्राफ काफी बड़ा है पुलिस अपराधी के सामने नतमस्तक है थाने का बाजारीकरण हो गया है जिससे आम जनता एवं गरीब परिवार परेशान है पूरे राज्य में प्रतिदिन आमजन व्यवसाय एवं नौकरी करने वाले की हत्या हो रही है सरकार न्याय के साथ विकास की बात करती है जबकि अब न्याय नहीं राज्य में अपराध चरम सीमा पर है अपराधी और पुलिस के सांठगांठ से अपराधी घटनाएं करती है।
RJD नेता निर्मल बूबना को गोलीमार हत्या पर शौक व्यक्त करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग।डॉ.चक्रपाणि हिमांशु।
RJD नेता निर्मल बूबना को गोलीमार हत्या पर शौक व्यक्त करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग।डॉ.चक्रपाणि हिमांशु।
