लाइटर एंड फाइटर ग्रुप के 30 वर्षों से फरार चल रहे अपराधी को बिहपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।।
अपने समय के जाने-माने लाइटर एवं फाइटर ग्रुप पुलिस जिला नवगछिया के लाइटर में फाइटर ग्रुप के फरार चल रहे अभियुक्त को बिहपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नवगछिया हेड क्वार्टर डीएसपी सुनील कुमार पांडे ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि यह लगभग 9 मामले में फरार चल रहा था। जिसको लेकर के नवगछिया पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि लाइटर एंड फाइटर ग्रुप के सदस्य रहे कुख्यात अपराधी रविंद्र चौधरी उर्फ कारे चौधरी को जयरामपुर से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
वह 1987 से फरार चल रहा था 1987 से लेकर 1990 के बीच में उसके ऊपर हत्या, आर्म्स एक्ट, चोरी समेत कई मुकदमा दर्ज है। रतवारा के दो भाई को जिंदा जलाकर मार डाला था। ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है। मालूम हो कि बिहार के डीजीपी भट्ठी अपने परवेसनल काल में बीहपुर में थानाध्यक्ष के रूप में योगदान दिए थे उसी समय यह लाइटर एंड फाइटर ग्रुप चल रहा था। उन्हीं के द्वारा यह ग्रुप यहां पर ध्वस्त किया गया था। उसी ग्रुप का यह सदस्य रविंद्र चौधरी उर्फ कारे चौधरी फरार था जिसे बिहपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।