पटना: एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) बिहार हिंसा को लेकर काफी सक्रिय हैं. इस मुद्दे पर वो लगातार नीतीश सराकर (Nitish Kumar) पर हमला बोल रहे हैं. सोमवार को असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाया. ओवैसी के इस बयान को जेडीयू (JDU) के प्रवक्ता अभिषेक झा ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया तो आरजेडी (RJD) ने ओवैसी को बीजेपी की बी टीम बताई. वहीं, बीजेपी (BJP) के प्रवक्ता निखिल आनंद ने ओवैसी के ‘फैंसी ड्रेस’ बयान पर नीतीश कुमार की चुटकी ली.