औलियाबाद में अंबेडकर प्रीमियर लीग का आगाज,झंडापुर,बीएससीसी जीता

Screenshot 2023 0410 074745

बिहपुर:प्रखंड के उत्क्रमित हाईस्कूल औलियाबाद के मैदान पर अंबेडकर प्रीमियर लीग टी 20 क्रिकेट चैंपियनशिप का रविवार को आगाज हुआ।जिसके पहले मैच में झंडापुर,बीएससीसी/भगवती स्थान क्रिकेट क्लब ने चार विकेट से जीत दर्ज किया।टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए झंडापुर,जेसीसी/झंडापुर क्रिकेट क्लब ने नौ विकेट खोकर 118 रन बनाया।

जिसमें शुभम ने 47 रनों का योगदान दिया।बीएससीसी की आेर से गोलू ने तीन विकेट लिया।जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बीएससीसी की टीम ने छह विकेट खोकर जीत दर्ज कर लिया।जिसमें गोलू ने शानदार 48 रन बनाया।जेसीसी की ओर से संतोष sन तीन विकेट लिया।बीएससीसी के गोलू को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच चुना गया।इससे पूर्व प्रतियोगिता उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहपुर पश्चिम भाग एक की जिप सदस्या रेणू चौधरी,मड़वा पूरब/औलियाबाद पंचायत की मुखिया उषा निषाद,पंसस दारोगा प्रसाद सिंह ने किया।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मत्स्यजीवि सहयोग समिति के अध्यक्ष अमित कुमार सुमन,शिक्षक अनिल कुमार दीपक,संजीव कुमार आदि ने भी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

मैच में अंपायर राजा व अमन,स्कोरर अभिषेक व कमेंटेटर अमित राणा थे।वहीं प्रतियोगिता के सुचारू संचालन में सुजीत कुमार सोनू,मोनू,सोहराव,बिहारी,अभिमन्यु व कृष्णा आदि युवा जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *