विश्वविद्यालय मे छात्राओं पर फर्जी मुकदमा सहित अन्य मांग को लेकर छात्र संगठन ने दिए ज्ञापन।। Inquilabindia

विश्वविद्यालय मे छात्राओं पर फर्जी मुकदमा सहित अन्य मांग को लेकर छात्र संगठन ने दिए ज्ञापन।। Inquilabindia

IMG 20210403 WA0052

भागलपुर सर्वदलीय छात्र संगठनों अंग क्रांति सेना, छात्र राजद, एनएसयूआई, अखिल बिहार छात्र एकता, विकासशील इंसान पार्टी ,छात्र लोजपा, छात्र संघर्ष मोर्चा व हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के नेताओं द्वारा संयुक्त रूप से कुलपति के मुख्यालय में नहीं रहने के कारण तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर डॉ रतन मंडल को दिन के 12बजे ज्ञापन सौंपा। विश्वविद्यालय के कुलपति , प्रति कुलपति, कुलसचिव, छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष कार्यालयों में भी मांग पत्र रिसीव कराया। आठ दलों का संयुक्त मांग पत्र निम्नलिखित है।
(1) अंग क्रांति सेना के वि. वि. सचिव गौतम कुमार पासवान (दलित छात्र) को जातिसूचक गाली देने व पीटने के आरोपी शिक्षकों पर अविलंब कार्रवाई हो।
(2) अंग क्रांति सेना व छात्र राजद के कार्यकर्ताओं पर लाधे गए फर्जी मुकदमा अविलंब वापस लें।
(3) डॉ प्रो योगेंद्र महतो को अंगिका व हिंदी विभाग के विभगाध्यक्ष पद से अविलंब हटाया जाए।
(4) राजभवन के द्वारा गठित जांच डॉ योगेंद्र महतो पर अभिलंब विश्वविद्यालय प्रशासन जांच कर कार्रवाई करें।
छात्र राजद विश्वविद्यालय अध्यक्ष दिलीप यादव ने कहा कि विवि प्रशासन से मांग करते है कि छात्र संगठन के भी पक्ष को सुन कर निश्चपक्ष जाँच करवाया जाए !क्योंकि शिक्षकों द्वारा मुकदमा से लेकर गवाही तक पूर्णरूपेण फर्जीवारा किया गया है,शिक्षक दिव्यानंद देव द्वारा एफआईआर कॉपी में स्पष्ट व्यान दिया है कि हम सेम-2का क्लास ले रहे थे जबकि विवि0 में सेम-3के छात्र-छात्राओं से बयान दिलवाया गया है!एनएसयूआई विश्वविद्यालय संयोजक बमबम प्रीत ने कहा राजभवन के द्वारा गठित जांच व दलित छात्रों को प्रताड़ित करने और छात्रों पर फर्जी मुकदमा करवाने वाले एवं विश्वविद्यालय के माहौल बिगाड़ने वाले जातीवाद मानसिकता रखने वाले डॉ योगेन्द्र महतो पर विश्वविद्यालय प्रशासन अविलंब कार्रवाई करे नहीं तो कड़ा आंदोलन होगा। अंग क्रांति सेना राष्ट्रीय संयोजक शिशिर रंजन सिंह ने कहा
छात्र नेताओं पर फर्जी मुकदमा व दलित छात्रों को पीटने के आरोपी शिक्षकों डॉक्टर योगेंद्र महतो पर कड़ी कार्रवाई विश्वविद्यालय प्रशासन अभिलंब करें । अगर विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र संगठनों के मांगों को अनदेखा करता है तो छात्र हित में सभी संगठन मिलकर आर-पार की लड़ाई विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ लड़ेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में शामिल -अंग क्रांति सेना राष्ट्रीय संयोजक शिशिर रंजन सिंह, छात्र राजद विश्वविद्यालय अध्यक्ष दिलीप यादव, एनएसयूआई विश्वविद्यालय संयोजक बमबम प्रीत, अखिल बिहार छात्र एकता विश्वविद्यालय अध्यक्ष गौतम सिंह, विकासशील इंसान पार्टी विश्वविद्यालय अध्यक्ष रोहित कुमार, छात्र लोजपा जिला अध्यक्ष परमजीत कुमार, छात्र संघर्ष मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, युवा कांग्रेस के सचिव डॉ रविंद्र कुमार रवि, राजद खेल प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष उमर ताज, राजा राधिका रमन, लालू यादव ,चंदन यादव, अभिमन्यु कुमार, अंग क्रांति सेना प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण ठाकुर विश्वविद्यालय प्रभारी अमरजीत मंडल, संजीत यादव, विश्वविद्यालय सचिव गौतम कुमार पासवान आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *