भागलपुर मे महागठबंधन के राजनेताओं ने जिलाधिकारी मुख्यालय मे एक दिवसीय धरना प्रर्दशन किए ।इस दौरान महागठबंधन के नेता चक्रपाणि हिमांशु ने बताया कि मृतक सिंचाई लिपिक संजय कुमार की पत्नी गायत्री देवी के आवेदन पर 302 प्राथमिकी दर्ज करवाने की मांग जिला अधिकारी महोदय से कि गई।

साथ ही सिंचाई लिपिक मृतक संजय कुमार को मायागंज भागलपुर गांव में आकर बरारी थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार साह ए एस पी पूरन झा समेत लगभग 50 पुलिसकर्मी समेत बिना किसी दोस्त के गांव में आम आदमी को मारपीट करने के बाद मृतक संजय कुमार को बिना किसी दोस्त के बिना किसी केस का एक विचार वन एवं सज्जन व्यक्ति संजय कुमार को मारपीट करते हुए

थाना बरारी ले जाए और पुलिस कस्टडी में मौत हो गया इसीलिए आज दिनांक 03-04-2021 को महानगर राजा कॉन्ग्रेस सीपीआई सीपीएम सीपीआई एम एल के नेताओं द्वारा महाधरना जिला समाहरणालय भागलपुर में दिया गया। जिसमें निम्नलिखित मांग इस प्रकार है
1 मृतक के पत्नी गायत्री देवी के आवेदन पर 302 का प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किया जाए।
2 मृतक संजय कुमार की पत्नी को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दिया जाए।
03 बिहार सरकार मृतक के परिजन को 50 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए।
04 उपरोक्त घटना की सीबीआई जांच किया जाए
अतः श्रीमान से निवेदन है कि उपरोक्त विषय पर अभिलंब कार्यवाही किया जाए।
धरना में बिंदेश्वरी मंडल जिला सचिव भाकपा माले
शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल पूर्व सांसद सह युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष जनता दल
इंजीनियर परवेज जमाल जिला अध्यक्ष कांग्रेस
चंद्रशेखर प्रसाद यादव जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल
मनोहर मंडल जिला कमेटी सदस्य भागलपुर
डॉ चक्रपाणि हिमांशु प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय जनता दल बिहार
बिपिन बिहारी यादव कार्यवाही अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी भागलपुर मनोहर शर्मा जिला कार्यकारिणी सदस्य भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भागलपुर प्रवीण युवा राजद महानगर अध्यक्ष भागलपुर कुमार रामशरण यादव मुकेश मुक्त आदि समेत लोग धरना में शामिल थे।
