भागगलपुर सुलतानगंज प्रखंण्ड के मसदी गांव मे पुल निर्माण कार्य मे अनियमितता का मामला प्रकाश मे आया हैं।वहीं इस मामले मे ग्रामीणों मणिष कुमार यादव ने बताया कि मसदी नोनसर गांव मे एक पथ से दुसरे पथ जोडने वाले मार्ग मे विधायक कोटा से पुल निर्माण कार्य मे मजदूरों द्वारा 6/1का मशाल दिया जा रहा हैं ।जिससे पुल एक दो साल मे ही पुल क्षतिग्रस्त हो जाएगा।इस मामले मे ठिकेदार प्रविण कुमार प्रशुन्न को कहने पर मन मानी करते हुए मजदूरों द्वारा कार्य कराया जा रहा हैं।साथ ही पुल के जमीन पर दे रहे बेस मे मेटेरियल मोटा गिट्टी का इस्तेमाल किया गया बालु का मात्रा अधिक है।सिमेंट कम दिया जा रहा हैं। जिससे पुल की आयु कम दिन चलने की उम्मीद देखी जा रही हैं।किसी समय तेज पानी के बहाअ होने पर पुल क्षतिग्रस्त हो जाएगा।ऐसे मे मिडिया के माध्यम से ग्रामीणों ने विभाग द्वारा जांच कर ऐसे भ्रष्ट ठेकेदार पर कार्यवाही करते हुए जांच कराने की मांग किया।इस मामले मे ठेकेदार मिडिया से बातचीत करने मे कैमरे के सामने भागते नजर आ रहे हैं।कार्य करा रहे मुंशी ने ठेकेदार दिल्ली चले जाने की बात कही।
सुलतानगंज मसदी नोनसर पथ मे पुल निर्माण कार्य मे अनियमित ।
सुलतानगंज मसदी नोनसर पथ मे पुल निर्माण कार्य मे अनियमित ।
