भागलपुर सुलतानगंज के शाहाबाद चौक के समिप काली स्थान प्रागण मे पुलिस पब्लिक के द्वारा आम सभा का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष डॉ.गौरव कुमार,एएसआई आशौक सिंह को वार्ड पार्षद जय प्रकाश झा,पुर्व पार्षद मिथलेश झा ,प्राधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार सहित गणमान्य लोगों ने अंग वस्त्र एंव बुके देकर सम्मानित किए।कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपाधीक्षक सह थाना अध्यक्ष डॉ गौरव कुमार सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपस में मेलजोल बढ़ा कर पुलिस को सहयोग कर समाज में एक नई पहल की जा सकती है ।इसके लिए आप लोगों को पुलिस साथ मिलजुल कर कार्य मे साथ दे ताकि आप लोगों को सुरक्षा व्यवस्था मे सहयोग कर सके।साथ ही चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने पर विचार करते हुए।सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही गई जिससे शहर मे हो रहे क्राईम को रोका जा सके।इस दौरान शशिभूषण मंडल,दिपांकर कुमार, झारीलाल साह,डा.सुरेश कुमार,एएसआई प्रतापविर,संजय उपाध्याय सहित गणमान्य लोग मौजुद थे।
सुलतानगंज शहाबाद मै थानाध्यक्ष डॉ. गौरव कुमार ने जन सभा को किए संम्बोधित।
सुलतानगंज शहाबाद मै थानाध्यक्ष डॉ. गौरव कुमार ने जन सभा को किए संम्बोधित।