Mukesh Sahni का BJP में स्वागत है’, विधायक के इस बयान से बहुत कुछ हो रहा साफ, महागठबंधन को भी घेरा

Screenshot 20230226 212322 Chrome

पटना: बीजेपी के साहेबगंज से विधायक राजू सिंह ने महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला. शनिवार को वो मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. वहां उन्होंने कहा कि यहां पहले जंगलराज था फिर गुंडाराज और अब महा गुंडाराज हो जाएगा. इसका जीता जागता प्रमाण हाल की सभी घटनाएं हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि महागठबंधन में विचारों की लड़ाई लड़ने वाले रही नहीं सकते हैं, क्योंकि इस दल में स्वाभिमान का अभाव है. महागठबंधन में कोई स्वाभिमान नहीं है. मुकेश सहनी को लेकर भी बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि उनका बीजेपी में स्वागत है.

महागठबंधन को बताया सिद्धांत हीन

राजू सिंह साहेबगंज के बीजेपी विधायक हैं. बीजेपी विधायक ने महागठबंधन को सिद्धांतहीन बताते हुए उपेंद्र कुशवाहा के पार्टी से अलग होने के निर्णय को बेहतर बताया. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा का यह कदम स्वागत योग्य है. भले ही वह बीजेपी में रहें या कहीं और जाएं या अपनी पार्टी बनाएं, लेकिन उन्होंने महागठबंधन से अलग होने का निर्णय बिल्कुल सही लिया है. उन्होंने महागठबंधन को स्वाभिमान हीन पार्टी कहा. इनके पास ना कोई सिद्धांत है ना विचार है जिसकी वजह से वहां कोई टिकता नहीं है. उनके सारे घटक दलों को छोड़कर निकल जाते हैं.

जेडीयू के विधायक बीजेपी के वोट से जीते हैं

वहीं मुकेश साहनी को लेकर भी साहेबगंज विधायक ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि मुकेश साहनी का बीजेपी में स्वागत है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बीजेपी के सिवा उनके पास कोई विकल्प नहीं है. कोई भी स्वाभिमानी व्यक्ति महागठबंधन में नहीं रह सकता है. वहीं जेडीयू के बारे में उन्होंने कहा कि जेडीयू का कोई वजूद नहीं है. उनके सारे विधायक बीजेपी के वोट बैंक से जीत कर आए हैं. जनता में उनकी कोई पकड़ नहीं है. जेडीयू के वादे और दावे सब तर्कहीन है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *