राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन टीम में नवगछिया के राहुल का चयन

राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन टीम में नवगछिया के राहुल का चयन

IMG 20210331 WA0041 1

31 मार्च से 4 अप्रैल तक जयपुर (राजस्थान) में आयोजित होने वाली 66वीं राष्ट्रीय सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता( पुरूष व महिला ) में भाग लेने वाली बिहार टीम में नवगछिया के एक खिलाड़ी का चयन हुआ है।इसका चयन पिछले दिनों कुशवाहा आश्रम,हाजीपुर वैशाली में 18 से 20 मार्च तक आयोजित 27वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता ( पुरूष व महिला ) के प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया है। यह जानकारी राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बिहपुर बाजार निवासी राजकिशोर साह के छोटे पुत्र राहुल कुमार का चयन हुआ है। राज्य टीम में चयनित होने पर नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के मुख्य संरक्षक सह बिहपुर विधायक ई0 कुमार शैलेन्द्र,उपाध्यक्ष मो0 शमीम उर्फ मुन्ना,कोषाध्यक्ष रितेश दुवे,वॉलीवाल प्रशिक्षक नीलेश कुमार,भागलपुर नेटबाल संघ के सचिव कर्रार खां,भागलपुर जिला वुडबॉल संघ के सचिव बबलू कुमार मोदी,राकेश कुमार,जेम्स फाइट आदि ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *