प्रतिनिधि बिहपुर – शनिवार को बिहपुर जीआरपी थाना परिसर में बिहपुर जीआरपी थाना अध्यक्ष शत्रुघन प्रसाद राय के नेतृत्व में होली ,सबेबरात एवं दाता मंगन रहम तुल्ला अलेह उर्स को लेकर थाने में बैठक की गई.

मौके मुखिया रविन्द्र यादव ,मुखिया प्रतिनिधि राधाकृष्ण सिंह सहित कई पदाअधिकारी मौजूद थे
