प्रतिनिधि बिहपुर – बिहपुर प्रखंड में भी इंटर के रिजल्ट में लडकियों का दबदबा रहा. प्रखंड सोनबर्षा गांव के निरंजन कुमार की बेटी पायल कृति ने 432 अंक लाकर प्रखंड में पहला स्थान प्राप्त किया . वहीं दूसरी ओर इसी गांव की राजीव झा की पुत्री सोनाली कुमारी 418 अंक लाकर प्रखंड में दूसरा स्थान प्राप्त किया . दोनों ही बच्चियों को भाजयुमो के प्रखंड अध्यक्ष चन्दकांत चौधरी, ब्रजेश कुमार बबलू कुमार पंकज कुमार सहित प्रखंड के समाजसेवियों एवं शिक्षकों के द्वारा बधाइयाँ दी जा रहीं है .
प्रखंड में भी लड़कियों का दबदबा ।। InquilabIndia
प्रखंड में भी लड़कियों का दबदबा ।। InquilabIndia
