श्रवण आकाश, खगड़िया खगड़िया जिला के चित्रगुप्त नगर थाने के पास हीं एक घर से बहुत ही बुरी खबर व बहुत ही ह्रदय विदारक ऐसी घटना सामने आ रही है, जो हर किसी के दिलों को झकझोर कर रख देगी। घटना इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित होने के दौरान अवध नारायण इंटरमीडिएट स्कूल, रानी सकर्पुरा के छात्र नीतीश कुमार अन्य विद्यार्थियों की तरह अपनी रिजल्ट देखने घर से बाहर बाजार गया। वहीं अपनी रिजल्ट फैल या असंतोषजनक आने पर काफी डिप्रेशन में चला गया। जो छात्र नीतीश कुमार ज्यादा दिनों तक बर्दाश्त नहीं कर पाया, और ये क्या रात को घर भी वापस नहीं आया, जिसके कारण छात्र नीतीश कुमार के अभिभावक अपने इकलौता बेटा की काफी खोजबीन की। लेकिन खोजने में नाकामयाब रहा, अंततः इसकी सुचना चित्रगुप्त नगर थाने को भी देर रात दिया था, लेकिन फिर भी नहीं मिली।
कष्टप्रद व अंधकारमय रात्रि सह बोझिल रात्रि ढलने के बाद सुबह छात्र नीतीश कुमार का शव रेलवे पटरी पर मृत अवस्था में परा मिला। जिसके कारण पुरे इलाके में हड़कंप मच गया, इधर नीतीश कुमार के अभिभावक ने बताया कि मेरे बेटे का रिजल्ट मैट्रिक में भी थर्ड डिवीजन आया था, जिसके कारण वो उस वक्त भी काफी अपसेट था, लेकिन समझा बुझाकर व हिम्मत दिलाकर आगे पढ़ने को तैयार किया था। लेकिन ये क्या इंटरमीडिएट परीक्षा में भी फैल की दर्द नही बर्दाश्त कर सका, मेरा इकलौता बेटा अपने घरों के सभी सदस्यों का प्यारा बेटा था,
इधर माने तो परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। क्या जरूरत थी नीतीश कुमार को ऐसे कदम उठाने की, कम से कम अपने पापा पर तो दया व ध्यान दिया होता कि इधर चाय बेचकर चंद रुपयो से अपने इकलौते बेटे को अच्छी फैसिलिटी के साथ पढाई करबा रहे थे और आगे भी कई बड़े – बड़े सपने व अरमान थे।