सार्ट सर्किट के कारण भीषण आग लाखों की सम्पत्ति सहित तीन मवेशियों की मृत्यु ।। InquilabIndia

सार्ट सर्किट के कारण भीषण आग लाखों की सम्पत्ति सहित तीन मवेशियों की मृत्यु ।। InquilabIndia

IMG 20210327 WA0073

श्रवण आकाश जिला के परबत्ता प्रखण्ड अंतर्गत मड़ैया ओपी थाना क्षेत्र के चौरसिया टोला वार्ड संख्या 9 निवासी सुरेश चौरसिया, प्रमोद चौरसिया, अनिल चौरसिया, सुदो चौरसिया आदि के घरों में सार्ट सर्किट से भीषण आग लगी जिसके कारण आधा दर्जन से अधिक गरीब मजदूर के घर जलकर राख हो गई ।

IMG 20210327 WA0071

जिसमें लाखों की सम्पत्ति सहित तीन मवेशियों की जलकर मृत्यु हो गई। वहीं ग्रामीणों के काफी मशक्कत के दौरान आग बुझाने में सफलता पाई। इधर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं परिजनों ने बताया कि जब आधे से अधिक आग बुझाने के बाद दमकल व अग्निशमन सेवा पहुंचकर बुझे हुए आग पर थोड़ी सेवा देकर वापस चला गया, काश यदि जल्द दमकल पहुँच जाती तो इतना नुकसान होने से बच जाती ।

IMG 20210327 WA0072

अंततः पीड़ित परिजनों और ग्रामीणों के द्वारा नजदीकी व परबत्ता प्रखण्ड में स्थाई दमकल सुविधा की मांग सह क्षति पुर्ति की मांग डीसीएलार राहुल कुमार (गोगरी) और सीओ अंशु प्रशुन, सीडीपीओ सुभाष चंद्र मंडल आदि पदाधिकारियों से मांग की है, जहाँ मौजूद सभी पदाधिकारियों ने थोड़ी नाराजगी के साथ अतिशीघ्र ग्रामीणों की क्षति पुर्ति व स्थाई दमकल सेवा की मांगे को पुरी करने का आश्वाशन दिया। मौके पर जिला परिषद जीप उपाध्यक्ष मोहम्मद गिलास उद्दीन, मुखिया प्रतिनिधि रामबिलास शर्मा, शंभु यादव, शिव यादव आदि हज्जारों की संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी दिखी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *