संवाददाता : राहुल कुमार (बिहपुर) भागलपुर
बिहपुर प्रखंड के बभनगामा गांव में विनय चौधरी के यहां लगभग 15 लाख का जेवर जेवरात, नगदी और वेशकीमती कपडों को चोरो ने चोरी कर लिया। बताया जा रहा है कि विनय चौधरी और उनका पूरा परिवार पिछले एक हफ्ते से अपने सगे संबंधियों के यहां गए हुए थे जिसका फायदा चोरों ने बखूबी उठाया और चोरी का कारनामा किया। ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह का घटना गांव में पहली बार हुआ है

जो घर में घुसकर 15 लाख का बड़ी चोरी किया हो। विनय चौधरी ने मोहम्मद इन्तेक़ाम पिता मोहम्मद रहिस, मोहम्मद दिलवारिया पिता मोहम्मद अकरम व मोहम्मद जम्मो पिता मोहम्मद जल्लो एवं अन्य अज्ञात बभनगामा के लोगों को नामजद करते हुए बिहपुर थाना में आवेदन दिया है।
बिहपुर पुलिस प्रशासन थाना प्रभारी व इंस्पेक्टर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोहम्मद इंतकाम व एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है । साथ ही साथ खोजी कुत्तों के माध्यम से चोरों के सुराख का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। बताते चलें की पूछताछ अभी भी जारी है।
