भागलपुर सुल्तानगंज में बिगत 4 दिन पूर्ब अजगैबीनाथ गंगा घाट में गंगा स्नान के दौरान एक बच्चे लापता होने पर परिजन के द्वारा खोजबीन किया जा रहा था । जो बच्चा कप्सोना गॉव के बेलथु पंचायत के शाहकुंड प्रखंड का रहने वाला था। आदित्य कुमार पिता अजय दास माता पार्वती देवी है।जो सुल्तानगंज थाना अध्यक्ष डॉ गौरब कुमार पहल पर बच्चे की बरामदी बक्सर जिले में कई गयी जो गांव के मुखिया नबीन चंद्र सिंह को सूचित करने पर बच्चे को माता पिता को हवाले करने पर कप्सोना पंचायत के मुखिया नबीन चंद्र सिंह कटहरा पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी रामानंद सिंह उर्फ बबलू मंडल ने अपने समर्थकों व बच्चे के माता पिता के साथ पहुच कर थाना अध्यक्ष के द्वारा बरामदी के खुशी को लेकर फूल माला,अंग बस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किए । इस दौरान कपसौना गांव के मुखिया नबीन चंद्र सिंह ने थाना अध्यक्ष डॉ गौरब कुमार के कार्य पर बच्चे की बरामदी व परिजन को सुपुर्द करने पर इस तरह के कार्य की गुणगान किये । इस दौरान कटहरा पंचायत समिति सदस्य संतोष कुमार,पूर्व पैक्स अध्यक्ष अनंत कुमार,अभय कुमार सिंह कटहरा कुमारपुर, ने भी थाना अध्यक्ष को अंग वस्त्र एवं फूलमालाओं से सम्मानित किया गया। इस दौरान थाना के थाना इंस्पेक्टर रतनलाल ठाकुर , एएसआई अशोक कुमार एवं सभी पुलिस कर्मी मौजूद थे।
सुल्तानगंज में बच्चे की बरामदी की खुशी को लेकर मुखिया सहित परिजनों ने थाना अध्यक्ष को बुके व अंग वस्त्र से सम्मानित । Inquilabindia
सुल्तानगंज में बच्चे की बरामदी की खुशी को लेकर मुखिया सहित परिजनों ने थाना अध्यक्ष को बुके व अंग वस्त्र से सम्मानित । Inquilabindia