अलाव की व्यवस्था करने में बिहपुर सीओ सक्षम नहीं।

अलाव की व्यवस्था करने में बिहपुर सीओ सक्षम नहीं।

IMG 20230106 WA0061

बिहपुर। शुक्रवार को दिनभर धूप नही खिलने से कड़कड़ाती ठंढ का असर देखा गया। इस दौरान लोग अपने -अपने घरों में दुबके रहे। वहीं जमालपुर गांव में युवाओं के द्वारा ठंढ से बचाव को लेकर अलाव के सहारा लेते नजर आये। जमालपुर गांव के युवा राहुल सिंह, रुपेश सिंह,छोटू सिंह,बरकू सिंह ने बताया की बढ़ती ठंढ को देखते हुये लोगों को सलाह देते हुये कहा जरूरी काम हो तो ही घर से निकले। गर्म पानी व खाना का ही सेवन करें। वहीं सोनवर्षा के ग्रामीणों ने बिहपुर सीओ बलिराम प्रसाद पर आरोप लगाया की बिहपुर सीओ अलाव की व्यवस्था करने में विफल रहें। बार-बार
अलाव की व्यवस्था करवाने के लिए कॉल किया गया लेकिन हर बार अलग अलग बहाना कर के टाल-मटोल किया गया। कभी नाजिर जल्दी भाग गया तो कभी देखते हैं कह के अलाव की व्यवस्था करने से कतराते नजर आए बिहपुर सीओ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *