साल 2023 में तेजस्वी CM बन जाएंगे! नीतीश की मुस्कुराहट क्या बयान कर रही? विजय सिन्हा को हंसते हुए दिया जवाब

साल 2023 में तेजस्वी CM बन जाएंगे!

b72ed13da22c97b9c8ddfb20b0a92d6c1672465954444576 original

पटना: बिहार की राजनीति में नया साल 2023 काफी कुछ बदलाव लाने वाले है. कयास लगाए जा रहे कि नए साल में बिहार के नए सीएम के तौर पर तेजस्वी यादव के नाम पर पूरी तरह से मुहर लग जाएगी. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश (Nitish Kumar) इस बात पर लगातार सस्पेंस बनाए हुए हैं. तेजस्वी को आगे बढ़ाना है बस इसी बात पर जोर दे रहे. उधर, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा था कि साल 2023 तक तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मुख्यमंत्री बन जाएंगे और उनको ही बर्खास्त कर देंगे. इस बात पर नीतीश कुमार ठहाके लगाने लगे. मुस्कुराते हुए कहा कि ई तो खुशी की बात है. इससे अच्छा क्या होगा. अगर ऐसा है तो खुशी मनाएं.

नीतीश की मुस्कुराहट का सस्पेंस

गया में नीतीश कुमार ने जिस अंदाज में मुस्कुराते हुए जवाब दिया उससे 2022 के आखिरी दिन सस्पेंस बन गया है. नीतीश कुमार के मुस्कुराने का अंदाज काफी कुछ बयां कर रहा है. नीतीश कुमार की मुस्कुराहट में कुछ न कुछ राज छिपे होते हैं. चर्चा ये भी है कि साल 2023 में बिहार की राजनीति पूरी तरह से बदल जाएगी. आरजेडी पूरी तरह से सत्ता पर काबिज कर लेगी. नीतीश खुद भी बोलते रहते कि तेजस्वी को आगे बढ़ाना है, लेकिन उनको मुख्यमंत्री ही बनाना है इसपर कोई सटीक बयान नहीं है. नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद पर दावेदारी की बात चल रही. बीजेपी लगातार इसी मुद्दे पर घेर रही. हालांकि विपक्ष नेताओं का कहना है कि उनका ये सपना कभी पूरा नहीं होगा.

बिहार की राजनीति के लिए क्या होगा साल 2023


बीते 17 -18 सालों से मुख्यमंत्री नीतीश मुख्यमंत्री बने हुए हैं. साल 2022 में फिर से एनडीए से नाता तोड़कर महागठबंधन के साथ सरकार बनाई है. इसके बाद से ही तेजस्वी पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे. आने वाले दिनों में बिहार उनको मुख्यमंत्री के तौर पर ही देख रहा है. हालांकि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है क्योंकि नीतीश कुमार ने इस बात की घोषणा नहीं की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *