भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 58वां स्थापना दिवस मनाया ।।
नवगछिया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नवगछिया स्थित बूटी राय भवन में रविवार को पार्टी का 58वां स्थापना दिवस मनाया गया। अध्यक्षता अंचल सचिव सीताराम राय ने की। कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के झंडोत्तोलन और शहीदों को पुष्पांजलि के साथ हुई। इसके बाद कई प्रमुख लोगों ने पार्टी के इतिहास पर विस्तार से चर्चा की। पार्टी के 58वें स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी का इतिहास, स्थापना का उद्देश्य, देश की आजादी में पार्टी की भूमिका, अब तक का इतिहास, वर्तमान स्थिति इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई। वही जिला मंत्री बालेश्वर गुप्ता और पूर्व जिला मंत्री सुधीर शर्मा, सीताराम राय तथा विजय कुमार राय ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया। मौके पर सिकंदर यादव, चंद्रशेखर मंडल, दामोदर भगत, विमल यादव, शिवचंद्र सिंह, विकास भारती सहित सैकड़ों कार्यकर्ता लोग मौजूद थे।