राष्ट्रीय सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम केरल रवाना।।

राष्ट्रीय सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम केरल रवाना।।

IMG 20221222 WA0012

राष्ट्रीय सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम केरल रवाना।

नवगछिया। आगामी 24 से 28 दिसंबर तक केरल के कोल्लम में आयोजित होने वाली 68वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप पुरुष/महिला में भाग लेने वाली बिहार टीम की घोषणा कर दी गयी है। संघ के सचिव गौरीशंकर व राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बिहार सीनियर पुरूष व महिला बॉल बैडमिंटन टीम को सदस्य, बिहार विधान परिषद सह अध्यक्ष, बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ प्रो नवल किशोर यादव, संघ के वरीय उपाध्यक्ष सह मंत्री, उद्योग विभाग बिहार सरकार, उपाध्यक्ष प्रो सुहेली मेहता, संयुक्त सचिव मिताली मित्रा, रंजन गुप्ता ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।

Screenshot 20210409 172109 1

बिहार टीम पटना एर्नाकुलम एक्सप्रेस से प्रतियोगिता स्थल के लिए रवाना हो गयी। घोषित खिलाड़ियों में पुरूष वर्ग में दीपक प्रकाश रंजन कप्तान मधेपुरा, बादल कुमार पुलिस एकेडमी, राहुल कुमार, अंकित शर्मा नवगछिया, राजू कुमार, अंकित कुमार बेगूसराय, रवि रंजन कुमार, विनोद कुमार धोनी वैशाली, रामाशंकर सीतामढ़ी, सत्यम आनंद पटना। प्रशिक्षक सुमन कुमार, प्रबंधक सत्यम कुमार मधेपुरा। वही महिला वर्ग में सोनाली घोष कप्तान, पुलिस एकेडमी, नेहा रानी पटना, युक्ता रानी, पूनम कुमारी बेगूसराय, प्रिया सिंह, कविता कुमारी, प्रियंका कुमारी वैशाली, नेहा कुमारी सारण, कुमकुम कुमारी पूर्वी चम्पारण, साक्षी कुमारी नवगछिया। प्रशिक्षक संतोष कुमार शर्मा दरभंगा, प्रबंधक रजनीगंधा पूर्वी चम्पारण शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *